अमर झा ने सिन्दरी विधानसभा के प्रधानखंटा गांव के बूथ 245/246 पर घर घर जाकर ग्रामीणों को मोदी जी की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने प्रेस को बताया कि भाजपा कार्यकर्ता संबंधित बूथों पर 24 घंटे उपस्थित रहकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को उपलब्ध कराएंगे और साथ ही पत्रक देकर इन योजनाओं का फीडबैक भी लिया जाएगा।
@2024-02-10