अमर झा ने संस्था द्वारा संचालित आठ प्रकल्पों का किया अवलोकन
झारखंड से भाजपा के प्रदेश आईटी सेल के संयोजक श्री अमर झा आज "खुशहाल बोकारो" के सेक्टर 1 स्थित सेंटर में पहुंचे, जहां संस्था के संचालक अमरेन्द्र झा ने मिथिला का सम्मान चिन्ह पाग पहनाकर और बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया।