भाजपा धनबाद ग्रामीण ज़िला ने आज गोविंदपुर में मशाल जुलूस निकाला, जो आगामी 23 अगस्त की युवा आक्रोश रैली का ट्रेलर था। भाजपा झारखंड प्रदेश आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अमर झा ने कहा कि यह जुलूस झारखंड की भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन है।
@Aug. 22, 2024, 4:24 p.m.