सिन्दरी विधानसभा के प्रभारी के रूप में झारखंड किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री पवन साहू जी का स्वागत धनबाद भाजपा कार्यालय में किया गया। झारखंड प्रदेश आईटी सेल के संयोजक अमर झा ने इस अवसर पर पवन साहू जी का सम्मान किया और उनके नेतृत्व में सिन्दरी विधानसभा के विकास की योजनाओं पर जोर दिया।
@Aug. 29, 2024, 3:16 p.m.