भाजपा के "गांव चलो अभियान" को आगे बढ़ाते हुए अमर झा ने सिन्दरी विधानसभा के प्रधानखंटा गांव के बूथ 245/246 पर घर घर जाकर ग्रामीणों को मोदी जी की योजनाओं से अवगत कराया और साथ ही उन्होंने आमजन से मोदी सरकार से मिले लाभ के विषय में चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं में मोदी सरकार के प्रति ज़बरदस्त उत्साह दिखा।
@2024-02-09