गुड़गांव जिले में "मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी" पुस्तक पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में पुस्तक पर आधारित दो कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनको लेकर आज बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ गुड़गाँव की एक बैठक की गई, जिसमें कार्यक्रम आयोजन हेतु विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ श्री अमर झा जी ने की। कार्यक्रम में सह संयोजक राजेंद्र शर्मा जी, कार्यकारिणी के कई सदस्य एवं विशेष आमंत्रित अतिथिगण मौजूद रहे। बैठक के पश्चात् ज़िला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी के साथ भी बैठक के निर्णय को साझा किया गया एवं उनके विचार लिए गये।
बता दें कि "मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी" पुस्तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 20 वर्षों के राजनीतिक जीवन को दर्शाती है, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का ब्यौरा शामिल हैं। यह पुस्तक कोई जीवनी अथवा उपन्यास नहीं है अपितु देश के जाने-माने बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए लेखों का एक संकलन है। इस पुस्तक का विमोचन 11 मई को दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के द्वारा किया गया था।