गुरुग्राम ज़िले के जल प्रबंधन, भूजल में खारे पानी की बढती समस्या और शहरी बाढ़ की स्थिति में ज़िले के आपदा निवारण, प्रबंधन एवं त्वरित जल निकासी के उपायों और विभागीय तैयारियों के विषय में आज भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ गुरुग्राम के ज़िला संयोजक, श्री अमर झा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण श्री सुधीर राजपाल (IAS) से मुलाकात कर विस्तार में चर्चा की और ज़िले में अपनी टीम का विषय पर सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.
चर्चा में गुरुग्राम बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ से राजेंद्र कुमार शर्मा सह संयोजक, अमित गौतम कार्यकारी सदस्य, राकेश प्रसाद सीनियर रिसर्चर बैलटबॉक्सइंडिया एवं सदस्य प्रकोष्ठ तथा विनीत कश्यप, भारतीय जनता पार्टी चिन्तक समूह उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों के स्टॉर्म-वाटर ड्रेनेज और तालाबों की स्थिति से श्री सुधीर राजपाल जी को अवगत करवाया.
श्री सुधीर राजपाल जी ने टीम का धन्यवाद् देते हुए कहा कि, प्राधिकरण इस विषय पर लगातार कार्य कर रहा है और बड़ी बाढ़ की स्थिति में जल निष्कासन के लिए नज़फगढ़ नाले की ड्रेजिंग का कार्य दिल्ली द्वारा करवाया जा रहा है. साथ ही कैनाल द्वारा नज़फगढ़ झील के ओवरफ्लो को खेती के लिए हरियाणा के दूसरे जिलों में भी भेजने की व्यवस्था करने की प्लानिंग हैं. श्री राजपाल जी ने ज़िले के सजग लोगों से अपने अपने क्षेत्र में ड्रेनेज और जल प्रबंधन सम्बन्धी क्रिटिकल पॉइंट्स जैसे तालाब एवं प्लांटेशन की उपयुक्त ज़मीन को चिन्हित कर जल प्रबंधन के लिए कार्यान्वयन के लिए प्राधिकरण को सूचित करने को कहा, जिससे खारे पानी की समस्या को कम किया जा सके और बाढ़ के ओवरफ्लो के लिए प्राकृतिक सिंक की व्यवस्था ज़िले में की जा सके.