गुरुग्राम भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अमर झा फिलहाल पंजाब के पवित्र धार्मिक शहर अमृतसर की यात्रा पर हैं। जहां वह विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने वाघा बॉर्डर का भ्रमण किया, जहां भारत सीमा पर लोगों का उत्साह एवं देशभक्ति देखकर उनका हृदय प्रफुल्लित हो गया। इस दौरान आनंदमय क्षणों को महसूस करते हुए अमर झा जी ने जानकारी दी कि वाघा बॉर्डर की भारत सीमा पर लोगों और पर्यटकों का जो हर्ष-उत्साह दिखाई देता है, उतना पाकिस्तानी सीमा पर नजर नहीं आता।
बताते चलें कि वाघा बॉर्डर अमृतसर में दोनों देशों की सीमा निर्धारित करता है और यहां होने वाली भीड़ एवं व्यवहार दोनों ही कहीं न कहीं दोनों देशों की आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों को बयान करते हैं। भारत में भाजपा की सरकार के आने के बाद विश्व में देश को एक वैश्विक ताकत के तौर पर उभरने में मदद मिली है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। जबकि पाकिस्तान के आर्थिक हालात भी वैश्विक स्तर पर दुनिया से छिपे नहीं हैं।