भारत एक युवा देश है और युवाओं को रोजगार नहीं मिलना एक विकराल समस्या है. अमर झा ने युवाओं के कौशल विकास एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने को अपने जीवन का पहला लक्ष्य बना रखा है. उनका मानना है कि भारत एक विश्व गुरु रहा है. यहाँ के घर घर में कोई न कोई हुनर होना चाहिए, और उस हुनर से हर घर में रोजगार दिया जा सकता है.
उन्होंने अब तक लाखों युवाओं को देश या विदेश में नौकरी के अवसर दिए हैं. उन्होंने झारखण्ड कौशल विकास मिशन में अपने CEO के कार्यकाल में युवाओं के कौशल विकास, देश विदेश से कौशल विकास के क्षेत्र में संधि, एवं युवाओं को उत्तम नौकरी देने में समस्त देश में ख्याति प्राप्त की. उन्होंने 2018-19 में झारखण्ड राज्य के एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर देने का काम किया है.
उन्हें स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस 12 जनवरी 2018 को एक दिन में पच्चीस हज़ार से ज्यादा (26,674) युवाओं को नौकरी देने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से सम्मानित भी किया गया.
उनके इसी प्रयास के लिए उन्हें Constitution Club of India नयी दिल्ली में 10 मार्च 2018 को SKOCH AWARD PLATINUM से भी सम्मानित किया गया.
देखें उनके इन प्रयासों की झलकियां -
Global Skill Summit 2018
Global Skill Summit 2019
Global Skill Summit 2019
Inauguration of the Job Offer by the Hon’ble Chief
Minister Shri Raghubar Das
Lighting lamp with the Hon’ble Chief Minister Shri
Raghubar Das
Handing over award to the candidate by the
Hon’ble Chief Minister
Welcoming Amar Jha in the NTTF Award function
in Jamshedpur
Lighting lamp to inaugurate PMKVY program in Ranchi
NTTF Program
Amar Jha as the Guest of Honour at Bhola
Institute Placement Drive
Engaging Shri Prakash Jha Film Director in Skilling
Support to Mission 25K by the CEOs of Sector
Skill Council at Ranchi
Engaging Shri Ramesh Sippy film director in skilling
Amar Jha as Guest Speaker in ASSOCHAM Skill
Summit at Ranchi
Engaging Shri Subhash Ghai film director in skilling
Handing over Job Offer to a candidate with
Hon’ble Minister Dr Neera Yadav in Rojgar Drive at Kodarma
“Flag off” ceremony of Kaushal Rath with Chief Secretary, Government of Jharkhand in Jamshedpur