अमर झा सदा समाज के काज आने में ही मानव जीवन की सार्थकता समझते हैं. गांव के लोगों, कमजोर, वंचित, शोषित, दिव्यांग जनों की सेवा में उन्हें अत्यंत आनंद प्राप्त होता है. विशेषकर युवाओं के साथ समय बिताना, उनकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, तथा युवाओं के चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण में उनकी गहरी आस्था है. अमर झा रेड क्रॉस सोसाइटी के भी आजीवन सदस्य हैं, और ऐसे अनेक प्लेटफार्म के द्वारा समाज को अपनी सेवा प्रदान करते रहते हैं.
उनके सामाजिक कार्यों की चंद झलकियाँ:
गुरुग्राम जिले के घामरोज गांव में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात
सुशासन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात
घामरोज गांव की पेय जल समस्या पर नागरिक संवाद
रांची के एक गांव में सामाजिक कार्य में तत्पर
रांची के गांव में जीवन के आवश्यक वस्तुओं का वितरण
गोरगांवां बेलहर में दिव्यांग छात्रों के खेलकूद का आयोजन
गोरगांवां विद्यालय में छात्रों से वार्तालाप एवं प्रोत्साहन
रांची के एक प्रशिक्षण केंद्र पर "बेटी बचाओ बेटी सिखाओ" के कार्यक्रम में
बछौर गांव में खेलकूद को बढ़ावा देते हुए
बछौर गांव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
बछौर गांव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
रांची के एक केंद्र पर युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने का गुर सिखाते हुए
बांका के डी एम् से जिले के विकास पर चर्चा
रांची के दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के आश्रम पर ध्वजारोहण करते हुए
गुरुग्राम में रेड क्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए