भाजपा धनबाद ग्रामीण ज़िला ने 23 अगस्त को रॉंची में होने वाली युवा आक्रोश रैली के संदर्भ में आज गोविंदपुर में एक मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में भाजपा झारखंड प्रदेश आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अमर झा ने कहा कि यह मशाल जुलूस आगामी विशाल आक्रोश रैली का मात्र एक ट्रेलर है। उन्होंने दावा किया कि यह रैली झारखंड की वर्तमान भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की जड़ हिला देगी।
भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस वादे को पूरा नहीं किया गया है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता देने और सन्यास लेने का भी वादा किया गया था, जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति, स्थानीय नीति और परीक्षा से जुड़ी सभी वादों में गड़बड़झाला और असंतोषजनक प्रदर्शन से झारखंड के युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
मशाल जुलूस के माध्यम से भाजपा ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी और विरोध जताया और आगामी रैली को सफल बनाने के लिए जनता को तैयार किया।