भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक श्री अमर झा ने आज बीआईटी सिन्दरी, धनबाद के डायरेक्टर श्री पंकज राय जी से उनके कार्यालय में आत्मीय भेंट की। इस मौके पर उन्होंने पंकज राय जी को अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर सिन्दरी शहर की विभिन्न समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा की गई और तकनीकी समाधान ढूँढने पर संस्थान के सहयोग पर विचार भी किया गया। वहीं आधुनिक इन्फ़्रास्ट्रक्चर के दौर में जरा धीमे पड़ गये सिन्दरी को एक मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित करने की विभिन्न योजनाओं पर भी गंभीर विचार विमर्श हुआ।
इस अवसर पर अमर झा जी ने जानकारी दी कि निदेशक डॉ पंकज राय जी ने सिंदरी के विकास हेतु मॉडल तैयार करने में इंजीनियरिंग एवं तकनीक सहयोग देते हुए फिजीबिलिटी रिपोर्ट बनाने में मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ज़िला कार्य समिति के सदस्य श्री शैलेश कुमार सिंह जी एवं सिन्दरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा जी उपस्थित रहे।