असम के मंगलदोई से भाजपा सांसद एवं झारखण्ड के पूर्व प्रदेश प्रभारी श्री दिलीप साइकिया दो दिवस के प्रवास पर धनबाद पहुंचे, जहां पर वह मुख्य रूप से धनबाद की प्रमुख धार्मिक संस्थाओं, मठ, मंदिर, संतों एवं गुरुजनों के संग समागम में सम्मिलित रहे। इस अवसर पर सांसद महोदय बरवड्डा स्थित पूजनीय आशुतोष महाराज जी की अंतर्राष्ट्रीय संस्था दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा के सहित अन्य अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। सभी ने बरवड्डा धनबाद आश्रम पहुंचकर परमपूज्य सद्गुरू श्री आशुतोष महाराज जी के चरणों में माथा टेका।
इस मौके पर स्वामी धनंजयानन्द जी ने संस्थान के देश और विदेशों में चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी। माननीय सांसद जी ने सभी भक्तों को देश के चुनावी महापर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने विकास, विरासत, धर्म और धरोहर को सँजोकर रखने की अपील भी की।