गुरुग्राम स्थित ब्रह्मा कुमारी के ओम शांति रिट्रीट सेंटर के 21वें वार्षिक समारोह में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। समारोह में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।स्थानीय विधायक श्री सुधीर सिंगला जी, बीके आशा दीदी, बीके बृज मोहन भैया जी से सुन्दर मुलाक़ात हुई। अत्यन्त ही विशाल, भव्य एवं पवित्र कार्यक्रम में शिव बाबा के आत्मा की शांति के लिए संदेश भी प्राप्त किया। बाबा के सान्निध्य में कुछ क्षण के ध्यान में रूहानी शॉंति के अनुभव हुए। ओम शांति!