सिंदरी विधानसभा में आयोजित "एक दिन एक विधानसभा प्रवास" कार्यक्रम की कामकाजी बैठक में आज भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा ने शामिल होकर मंडल, मोर्चे, शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को "SARAL" पोर्टल एवं "NAMO" एप को उपयोग में लाने की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता धनबाद ग्रामीण के ज़िला अध्यक्ष श्री घनश्याम ग्रोवर जी ने की। लोकसभा प्रभारी श्री सुरेश साहू जी एवं धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी श्री ढुल्लु महतो जी के साथ साथ प्रदेश और ज़िले के अन्य नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बलियापुर के डांगापाड़ा में भाजपा के एकदिवसीय विधानसभा प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, "एक दिन एक विधानसभा प्रवास" कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, उन्हें निर्वहन करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सिंदरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सक्रिय रूप से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता के उत्थान की दिशा में बेहतर कार्य करें और पीएम मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया।