भाजपा झारखंड प्रदेश के आईटी सेल के संयोजक अमर झा ने हर्ल सिंदरी के वाईस प्रेसीडेंट (ऑपरेशन) सुरेश प्रामाणिक से मुलाकात की और सिंदरी की स्थानीय समस्याओं पर गहन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अमर झा ने टाउनशिप की प्रमुख समस्याओं जैसे, स्वास्थ्य सुविधाओं, पानी की समस्या, विद्युत आपूर्ति, टूटी सड़कों की समस्या, कम और आसान फीस पर स्कूल की समस्या और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की समस्या को लेकर वार्तालाप की। सुरेश प्रामाणिक ने इं मुद्दों पर हर्ल द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी भी दी।
स्थानीय संस्था "सिंदरी फैमिली" के सदस्य जैसे डीएन सिंह, डीएन श्रीवास्तव और गार्गी सिंह ने भी समस्याओं की वस्तु स्थिति को गंभीरता से प्रस्तुत किया। अमर झा ने जानकारी दी कि इन सभी मुद्दों पर हर्ल से निश्चित समय सीमा के साथ समाधान का आश्वासन मांगा गया है।