झारखंड से भाजपा प्रदेश आईटी सेल प्रभारी श्री अमर झा जी ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बाबा साहब के सिद्धांतों और आदर्शों को याद करते हुए कहा गया कि बाबा साहब ने देश को एक नई दिशा देते हुए संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाबा साहब ने कहा था कि अगर व्यक्तिगत हित, देशहित से टकराएगा तो मैं देशहित को प्राथमिकता दूंगा। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को भाजपा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर अमर झा जी के साथ साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण इत्यादि मौजूद रहे।
श्री झा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन में अनूठे व्यक्तित्व व कृतित्व से देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। सभी नागरिकों व भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब के बनाए संविधान और सामाजिक समरसता के सूत्र को लेकर कार्य करते रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता के सूत्र वाक्य को साकार करते हुए सबका साथ, सबका विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी सामाजिक समरसता के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए गरीब कल्याण की योजनाएं बनाई और गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए कार्य कर रहे हैं।