गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर अमर झा जी ने आज अपने बाल्यकाल के प्रथम “प्राथमिक विद्यालय” में झंडोत्तोलन का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस की खुशियां बांटते हुए अपने बचपन की यादों को साझा किया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत करते हुए अनुभव किया कि कैसे हमारे गांवों से लेकर देश तक की तस्वीर विकास के साथ बदल चुकी है। अमर झा जी ने बच्चों को भी बड़े सपने देखकर भारत माता की सेवा करने हेतु प्रेरित किया।
गौरतलब है कि 26 जनवरी, 1950 के ही दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने संविधान को पारित किया था। तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष भारत का हर नागरिक हर्ष और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाता आ रहा है। इस वर्ष दिल्ली के कर्तव्य पथ (पूर्व में राजपथ) पर भव्य सांस्कृतिक झांकी का आयोजन भी हर वर्ष की भांति किया जाएगा।