आज धनबाद के बरवाअड्डा मंडल की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लु महतो जी का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जन संवाद किया। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्री इंद्रजीत महतो जी की धर्मपत्नी सह भाजपा नेता श्रीमती तारा देवी जी, श्री संजीव अग्रवाल जी, आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी श्री अमर झा जी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम ग्रोवेर जी के साथ साथ बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्री अमर झा ने प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों और सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर अपने विचार रखे। इस दौरान अबकी बार 400 पार के मंत्र को लेकर चर्चा की गई और भाजपा प्रत्याशी श्री ढुल्लु महतो जी की जीत सुनिश्चित करने हेतु रणनीति भी बनाई गई।