आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के कमल को गारंटी के साथ खिलाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास करते हुए आज सिंदरी विधानसभा में भाजपा झारखंड आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अमर झा अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा के "गांव चलो अभियान" को आगे बढ़ाते हुए अमर झा ने सिन्दरी विधानसभा के प्रधानखंटा गांव के बूथ 245/246 पर घर घर जाकर ग्रामीणों को मोदी जी की योजनाओं से अवगत कराया और साथ ही उन्होंने आमजन से मोदी सरकार से मिले लाभ के विषय में चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं में मोदी सरकार के प्रति ज़बरदस्त उत्साह दिखा। वहीं कार्यक्रम के दौरान गांव में दीवार लेखन का काम भी किया गया।
इस कार्यक्रम के साथ साथ ही अमर झा ने मीडिया बंधुओं को जानकारी देते हुए बताया कि 8 से 10 फरवरी तक भाजपा कार्यकर्ता गांव में ही रहेंगे ताकि ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी जरूरतों, तकलीफों एवं विकास से जुड़े मुद्दों से संबंधित जानकारी एकत्रित कर सकें। आगे इन्हीं मुद्दों पर काम करते हए ग्रामीण क्षेत्रों का भी अधिक से अधिक समर्थन मोदी जी के लिए जुटाया जा सके ताकि अबकी बार 400 पार का भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वप्न धरातल पर उतर सके।