लोकसभा सत्र की समाप्ति के उपरांत धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो अपने निवास स्थान चिटाही गांव पहुंचे। जहां सांसद जी के निज आवास पर झारखंड प्रदेश के भाजपा आईटी सेल के संयोजक सह सिंदरी निवासी श्री अमर झा जी ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर माननीय सांसद जी का अभिनंदन किया। बताते चलें कि सांसद श्री ढुल्लू महतो जी ने धनबाद एयरपोर्ट की मांग को भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू के साथ ज्ञापन सौंपकर उठाया और साथ ही शहर के अन्य प्रकल्पों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ उठाया है, जिसको लेकर सांसद जी को सम्मानित करने हेतु भाजपा नेताओं ने अंगवस्त्र प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
अमर झा जी ने बताया कि इस अवसर पर सांसद श्री ढुल्लू महतो जी से धनबाद की अन्य समस्याओं जैसे गया पुल के ऊपर फ्लाइओवर और चौड़ीकरण, धनबाद को देश के दूसरे बड़े व्यवसायिक एवं शैक्षणिक हब के साथ रेल मार्ग द्वारा जोड़ना इत्यादि विषयों पर भी चर्चा हुई। भविष्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अनेकों प्रकल्प धरातल पर नजर आएंगे। इस मौके पर अमर झा जी के साथ साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा जी एवं जिला की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती अल्पना मुखर्जी उपस्थित रही।