आज भाजपा प्रदेश जिला कार्यालय में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा उम्मीदवार की विजय को सुनिश्चित करने की रणनीति को लेकर मंथन किया गया। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी एवं महामंत्री (संगठन) श्री करमवीर सिंह जी ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बैठक में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बौरी जी, महामंत्री श्री आदित्य साहू जी, श्री प्रदीप वर्मा जी सहित बहुत से वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस बैठक में भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा के साथ साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही।
कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने के अहम टिप्स दिए और साथ ही कहा कि पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने और केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ को सभी नागरिकों तक पहुंचाने का अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी लाभार्थियों से मिलकर कहना है कि मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आपको प्रणाम कहा है और उन्होंने सभी लाभार्थियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की।