लोकसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत हेतु आज चिटाही में गिरिडीह लोकसभा के अंतर्गत बाघमारा विधानसभा की चुनाव संचालन समिति, सह कोर समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के प्रभारी मा सांसद श्री डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लु महतो जी एवं अन्य शीर्ष नेताओं के साथ भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा जी ने सम्मिलित होकर लोकसभा चुनाव संबंधित रूप रेखा पर चर्चा की।
बैठक में मा डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी ने सभी सदस्यगणों को भाजपा की जीत के लिए संकल्पित होकर प्रयास करते रहने हेतु मार्गनिर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस बार मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा व एनडीए गठबंधन झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने जा रहा है।