देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं, सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का उद्घाटन करने हेतु धनबाद पधार रहे माननीय मोदी जी के स्वागत के लिए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसी कड़ी में भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा ने जानकारी देते हुए कहा कि मा प्रधानमंत्री जी के सिंदरी दौरे पर भाजपा परिवार के द्वारा धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सिंदरी खाद्य कारखाने के उद्घाटन हेतु धनबाद आ रहे पीएम मोदी जी के आगमन को लेकर पूरा शहर मोदीमय हो गया है और विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आने को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। भाजपा संगठन की ओर से ऑटो, टोटो और अन्य वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराए जा रहे हैं।