आज धनबाद लोकसभा की सिन्दरी विधानसभा में झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी की विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा ने मंच पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत अभिनंदन किया और बताया कि जनता में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए ज़बरदस्त उत्साह है।
धनबाद लोकसभा अंतर्गत सिंदरी विधानसभा में आयोजित इस विशाल जनसभा के दौरान विभिन्न पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं अपने संबोधन में श्री बाबूलाल मरांडी जी ने कहा कि एनडीए झारखंड की सभी सीटें बड़े अंतर से जीत रही है, जनता का रुझान एनडीए के प्रति है और विपक्ष ने अपने हथियार डाल दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का चेहरा है, ऐसे में जनता इंडिया गठबंधन का साथ देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता अपने प्रत्याशी की छवि देखती है और इस बार भाजपा के नेताओं के प्रति जनता का जबरदस्त रुझान है।