लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं, इसी को लेकर आमजन से वोट बनवाने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा झारखंड से प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा ने आमजन हेतु आवश्यक सूचना जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 9 एवं 10 मार्च को सभी को वोट बनवाने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने जनमानस से आग्रह करते हुए कहा कि यदि किसी का वोट नहीं बना है तो वह मतदान केंद्र पर सुबह 10 बजे से 4 बजे के मध्य पहुंचकर वोटर लिस्ट में अपना एवं अपने बूथ पर रहने वाले मतदाताओं का नाम चेक कर सकते हैं। साथ ही अमर झा ने कहा कि किसी कारणवश किसी का वोट नहीं बन पाया है तो वह फॉर्म 6 भरकर अपना वोट बनवा लें ताकि आगामी चुनावों में अपने बहुमूल्य मतदान का प्रयोग किया जा सके।