स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है। अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों की याद में इस बार भारतवासी आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसी क्रम में डी एल एफ पार्क प्लेस के प्रांगण में भव्यता के साथ आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्क प्लेस परिवार ने मिलकर भव्य परेड से खुद को गौरान्वित किया और देश भक्ति के संगीत पर युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी हाथों में तिरंगा लेकर झूम उठे।
कार्यक्रम के तहत भाजपा गुरुग्राम से बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अमर झा ने कहा, आज हम सभी देशवासी आजादी के इस अमृत महोत्सव को इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस धरती के अनगिनत सपूतों और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा है। आज आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हम सभी को अपनी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए समग्र एवं समेकित विचारधारा की आवश्यकता है।