बांका जिले के बछौर गांव में जानकी माता दुर्गा मंदिर स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विशाल आयोजन श्री अमर झा के द्वारा करवाया गया। बछौर गांव में 23-24 फरवरी को आयोजित हुए इस दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत जानकी माता मंदिर का निर्माण कार्य अमर झा जी ने संपन्न कराया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर बेदी पूजा के साथ साथ जलवास पूजन, अन्न पूजन करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई।
अमर झा जी ने सपरिवार मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का पावन कार्य ग्राम वासियों के साथ संपन्न किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणों की उपस्थिति दर्ज की गई। कार्यक्रम में दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचे हुए थे और इस दौरान बछौर गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा। इस मौके पर मातृशक्ति ने कलश यात्रा भी निकाली, जहां महिला श्रद्धालुगण कलश में जल भरकर मंदिर परिसर में पहुंची। अमर झा जी ने इस धार्मिक आयोजन के मंगल अवसर सभी क्षेत्रवासियों से धर्म की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया और मां दुर्गा से अपने गांव, परिवार, राज्य और राष्ट्र में सुख, शांति एवं सद्भावना हेतु आराधना की।