झारखंड से कोडरमा लोकसभा सीट पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी माननीय श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी ने गिरीडीह में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने गिरीडीह समाहरणालय पहुंचकर डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा आईटी विभाग, झारखंड के प्रदेश संयोजक श्री अमर झा भी सम्मिलित रहे और नामांकन के बाद हुई जनसभा में श्रीमरी अन्नपूर्णा देवी जी को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
नामांकन प्रक्रिया के बाद कोडरमा के सर्कस मैदान में आयोजित विशाल चुनावी सभा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी एवं प्रत्याशी श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी ने संबोधित किया। समारोह मे गॉंडेय विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री दिलीप कुमार वर्मा को भी लोगों ने आशीर्वाद दिया। सभा में कई विधायक, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कोडरमा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है। 26 अप्रैल को कोडरमा, चतरा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हुई थी, जिसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उतरी शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी जी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।