सांसद दुलू महतो ने सोमवार को एफसीआईएल सिंदरी यूनिट और हर्ल सिंदरी प्रबंधन से मिलकर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण वार्ता की। यह सांसद बनने के बाद पहली बार था जब दुलू महतो ने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए सीधे प्रबंधन से चर्चा की।
वार्ता के दौरान, सांसद महतो ने एफसीआईएल द्वारा जारी सर्कुलर संख्या 725 को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन को लीजधारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने मनोहरटांड़, एसएल टू, डोमगढ़, और गोशाला क्षेत्र को खाली कराने से पूर्व पुनर्वास करने की बात की। उन्होंने सर्वमान्य लीज पालिसी बनाने, लीज की अवधि 33 वर्ष करने, स्कूलों का भाड़ा बढ़ाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने, दुकानों का लीज ट्रांसफर करने, और एफसीआईएल के अस्पताल को लायंस क्लब को दिए जाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रबंधन ने इन मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हर्ल प्रबंधन से भी वार्ता में, सांसद महतो ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की। हर्ल प्रबंधन ने कहा कि वे इस दिशा में काम कर रहे हैं और भविष्य में भी स्थानीय रोजगार अवसर प्रदान करेंगे। इसके अलावा, सांसद महतो ने दो बार जलापूर्ति, स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी चिकित्सा की व्यवस्था, सड़क, बिजली, और शहर में सीसीटीवी लगाने की मांग की। प्रबंधन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर सोलर लाइट लगाने का भी आश्वासन दिया।
इस बैठक में भाजपा झारखंड प्रदेश आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अमर झा, धनबाद जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, तारा देवी, अरविंद पाठक, दीपक कुमार दीपू, मनोज मिश्रा, निताई रजवार, प्रकाश बाउरी, इंद्र मोहन सिंह, राघव तिवारी, गणपति बाउरी, संजय महतो, अनिमा सिंह, नकुल सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद थे।