भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा ने शुक्रवार को सिंदरी में हर्ल उद्घाटन एवं विशाल जनसभा के लिए पधारे मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया से हुई इस मुलाकात को अमर झा ने अपने जीवन के श्रेष्ठ अनुभवों में से एक बताया।
गौरतलब है कि मा प्रधानमंत्री जी के सिंदरी दौरे पर भाजपा परिवार के द्वारा धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। सिंदरी खाद्य कारखाने के उद्घाटन हेतु धनबाद आ रहे पीएम मोदी जी के आगमन को लेकर पूरा शहर मोदीमय दिखाई दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर मोदी जी का स्वागत अभिनंदन बैनर, पोस्टर्स, सभाओं इत्यादि के माध्यम से भी किया।