धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो अपने जन संपर्क अभियान के तहत आज धनबाद के विद्यापति परिषद के प्रांगण में पहुंचे। कार्यक्रम के अंतर्गत परिषद के अध्यक्ष श्री शिवकान्त मिश्रा जी ने उन्हें मिथिला के पाग अंगवस्त्र और पुष्प माला से सम्मानित करते हुए श्री ढुल्लू महतो का स्वागत अभिनंदन किया।
इस मौके पर भाजपा आईटी विभाग, झारखंड के प्रदेश संयोजक श्री अमर झा ने मां जानकी की पवित्र धरा मिथिला के गौरवपूर्ण इतिहास का उल्लेख अपने संबोधन के अंतर्गत किया और साथ ही पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने हेतु वोट अपील की।
अमर झा ने इस अवसर पर अयोध्या की भांति चिताही में भी भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु और धनबाद की समस्याओं को मजबूती से सदन में रखने के लिए लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो को बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया। वहीं परिषद के कार्यकारी सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो ने यह भरोसा दिलाया कि वह धनबाद की समस्याओं को सुलझाने का भरपूर प्रयास करेंगे। साथ ही मिथिलाँचल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक, सांस्कृतिक और विकास के हर क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे।