अमर झा जी को अपने बाल्यकाल से ही धर्म, ध्यान और आध्यात्म से सदैव लगाव रहा है। इसी आकर्षण के कारण उन्होंने 1 मार्च से 5 मार्च 2023 तक ब्रह्म कुमारी के मुख्यालय राजस्थान के माउंट आबू में स्थित मधुबन में योग भट्टी के योगशाला में भाग लिया। योगशाला के दौरान उन्होंने मानसरोवर, ज्ञान सरोवर, ओम शांति भवन एवं पांडव भवन में ध्यान साधना कर शिव बाबा से अपने योग जोड़े। योगशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों साधक ने भाग लिया, जो योग समागम का अद्भुत अवसर था। अमर जी ने योग साधना कर परमात्मा से विश्व कल्याण एवं भारत वर्ष की शांति और सौहार्द के लिए संकल्प लिये।
ब्रह्मकुमारी आश्रम के आध्यात्मिक पलों को को सहेजे यह परिसर तलहटी में आबू रोड पर स्थित है, जिसे शांतिवन के नाम से जाना जाता है। प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मूल नाम से विख्यात यह संस्था वास्तव में एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था के रूप में पंजीकृत हैं, जो व्यक्ति के आध्यात्मिक ज्ञान को ध्यान, योग एवं अन्य प्रकार से जागृत कर उनके जीवन मूल्यों में परिवर्तन लाकर समाज कल्याण के लिए प्रेरित करता है।
आध्यात्मिक साधना के अद्भुत पल