बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज अमर झा जी ने संथाल परगना के देवघर में स्थित देश के सबसे पवित्र शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने झारखण्ड राज्य एवं देश के समस्त देशवासियों के कल्याण और सुख शांति हेतु बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बताते चलें कि झारखंड के देवघर में स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर देवधिदेव महादेव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और साथ ही यह स्थान इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह माता सती के 52 शक्तिपीठों में से भी एक है। यहां माता सती का हृदय विराजमान है, जिसके चलते इस स्थान को हाद्रपीठ के रूप में ख्याति प्राप्त है। बाबा वैद्यनाथ को कामना लिंग के नाम से भी जाना जाता है और कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।