आज देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी धनबाद के सिंदरी स्थित हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करने हेतु धनबाद पधार रहे हैं, जिसके उपरांत वह बरवाअड्डा हवाई अड्डे से विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी को लेकर बीती संध्या प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम जनसभा स्थल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश जी ने सभा स्थल का और सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा विधायक श्री राज सिन्हा और भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा सहित अन्य बहुत से भाजपा नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों ने जनसभा स्थल की सभी तैयारियों का उचित प्रकार से निरीक्षण किया और तैयारियों से संतुष्ट दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि पीएम की जनसभा में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसे लेकर संगठन के द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जनसभा स्थल को विभिन्न दर्शक दीर्घाओं में बांटा गया है ताकि किसी को भी परेशानी नहीं उठानी पड़े।