आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई झारखंड भाजपा की अहम बैठक में आज प्रदेश के सभी ज़िलों के ज़िला अध्यक्ष, ज़िला प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने भागीदारी ली। इस बैठक में भागीदारी लेने पहुंचे भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा ने बैठक में राज्य सभा सांसद, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा के मुख्य सचेतक एवं झारखण्ड के प्रभारी आदरणीय डॉक्टर लक्ष्मी कान्त बाजपेयी जी से मुलाकात की और उनका स्नेह से परिपूर्ण आशीष प्राप्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी भाजपा के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई और जनता के बीच में भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को किस प्रकार प्रस्तुत किया जाना है, इसको लेकर भी मुख्य रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा को मजबूती देने के क्रम में भी सभी भाजपा नेताओं ने अपने अपने सुझाव रखे, जिनको लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया।