लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज बोकारो में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड से प्रभारी सांसद आदरणीय डॉ लक्ष्मी कांत बाजपेयी जी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा के सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी मा डॉ लक्ष्मी कांत वाजपेयी जी इस मौके पर कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा की 14 सीट पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि धनबाद व गिरिडीह लोकसभा में एनडीए प्रत्याशी के जीत का अंतर भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नाम व बूथ पर कार्यकर्ताओं के काम पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। हमें जीत पर थोड़ा सा भी संशय नहीं है। वहीं विपक्ष द्वारा धर्म के आधार पर राजनीति की बातों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे लिए चुनाव का विषय नहीं है, बल्कि राम हमारी आस्था का विषय हैं। प्रभु श्रीराम के मंदिर बनने से प्रत्येक सनातनी खुश है। जब सनातन पर हमला हो रहा था कि तो इंडी गठबंधन के लोग मौन थे। जिन लोगों ने सनातन का विरोध किया वे कहा हैं देखने की बात है।