आज गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर धर्म कॉलोनी, गुड़गांव आश्रम पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में श्री अमर झा जी ने गुरू आशुतोष महाराज जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस पवित्र दिवस पर भक्तों की भारी भीड़ के बीच भजन संध्या एवं आरती कर महाराज जी का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सर्वमंगल की कामना की।
बताते चलें कि प्रतिवर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है और इस दिन गुरुदेव को सम्मान एवं श्राद्ध सुमन अर्पित कर उनका आशीष एवं सद् वचनों से निज कल्याण की ओर मार्ग प्रशस्त किया जाता है। गुरु ही वह ज्ञान के सागर हैं, जो अपने अपार ज्ञान से हमारा पथ प्रदर्शन करते हैं और हमें सही राह पर चलने का मार्ग दिखाते हैं।