भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा ने आज अपने सिंदरी स्थित आवास स्थान पर धनबाद लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह जी का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। चाय पर हुई इस बैठक के दौरान उन्होंने सांसद महोदय से विभिन्न व्यक्तिगत और राजनैतिक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर मा पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के धनबाद दौरे को लेकर भी विस्तृत वार्तालाप किया गया।
उल्लेखनीय है कि झारखंड प्रदेश में संगठन मजबूती के क्रम में सतत प्रयास कर रहे अमर झा न केवल राजनीति अपितु समाज कल्याण से भी जुड़े हुए हैं। वह अपने राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में निरंतर युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और इसके साथ ही प्रदेश में केंद्रीय सरकार की योजनाओं को आमजन के मध्य रखने की कड़ी में भी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।