झारखंड सरकार में कौशल विकास योजना के पूर्व सीईओ अमर झा आज दिल्ली से रांची पहुंचे, जहां वनांचाल24टीवीलाइव के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह और झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर अमर झा ने युवाओं को मार्गदर्शित किया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2030 तक सभी को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है और नई शिक्षा नीति में कौशल विकास को शामिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर वनांचाल24टीवीलाइव के कार्यालय में साक्षात्कार के दौरान अमर झा ने अपने कार्यों का अनुभव साझा किया। उन्होंने जानकारी दी कि वह 17 देशों में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने झारखंड सरकार में तीन वर्षों तक कौशल विकास योजना में सीईओ के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने राज्य के खेलगांव के आदिवासी समुदाय के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास में प्रशिक्षण मुहैया कराया है। आज यह युवा विविध पदों पर देश-विदेशों में कार्यरत हैं।
इंटरव्यू के दौरान अमर झा ने युवाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहन देते हुए कहा कि आज ना केवल भारत में अपितु विदेशों में भी रोजगार मिलन मुश्किल हो गया है, इसलिए हम सभी को आज आत्मनिर्भर होने के जरूरत है और कौशल विकास के माध्यम से ही यह संभव है। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवाओं को वर्क रेडी नहीं बल्कि वर्ल्ड रेडी रहने की जरूरत है। दुनिया में जहां भी अवसर मिले, अपने हुनर को दिखाने की आवश्यकता है, आज स्वरोजगार को बढ़ाने की आवश्यकता है।