आज धनबाद लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो के 30 अप्रैल, 2024 को होने जा रहे नामांकन की तैयारी एवं जीत की रणनीति को लेकर भाजपा आईटी प्रभारी श्री अमर झा जी के नेतृत्व में धनबाद ग्रामीण ज़िला के सभी मंडल अध्यक्षों, मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कामकाजी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में लोकसभा प्रभारी श्री सुरेश साहू जी, ज़िला अध्यक्ष श्री घनश्याम ग्रोवर जी, निरसा की विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता जी, सिन्दरी विधानसभा प्रभारी श्री संजीव अग्रवाल जी एवं अन्य कई शीर्ष नेतृत्व ने भाग लिया।
गौरतलब है कि आगामी 30 अप्रैल को श्री ढुल्लू महतो जी नामांकन करेंगे, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता की भागीदारी रहेगी। बैठक में नेतागणों द्वारा संबोधन में कहा गया कि धनबाद लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी जनता के दिलों पर राज करते हैं, धनबाद की जनता का रुझान भी बीजेपी की ओर है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत के लिए हम सभी को घर घर पहुंचकर मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ अपने प्रत्याशी ढुल्लू महतो जी के व्यक्तिगत विचारों को भी बताने की जरूरत है।