झारखंड से भाजपा के प्रदेश आईटी सेल के संयोजक श्री अमर झा आज "खुशहाल बोकारो" के सेक्टर 1 स्थित सेंटर में पहुंचे, जहां संस्था के संचालक अमरेन्द्र झा ने मिथिला का सम्मान चिन्ह पाग पहनाकर और बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। अमर झा ने इस दौरे पर संस्था द्वारा चलाए जा रहे आठ प्रकल्पों ड्रोन प्रशिक्षण, मिलेट मिशन, हर्बल कॉर्नर, मिथिला पेंटिंग इत्यादि का का अवलोकन किया।
इस अवसर पर अमर झा ने संस्था को आश्वस्त किया कि वह भविष्य को ध्यान में रखते हुए पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के इन जनहित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने हेतु प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर संस्था के प्रकल्पों को उठाने का प्रयास करेंगे। अवलोकन के दौरान "मृणालिका - सपनों की उड़ान" के संस्थापक कुंदन सिंह भी उपस्थित थे, जिन्होंने बुके प्रदान करते हुए सेंटर पर आगमन के लिए अमर झा को धन्यवाद ज्ञापित किया।