आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश आईटी सेल के संयोजक अमर झा ने धनबाद स्थित भाजपा कार्यालय में झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री पवन साहू जी का सिन्दरी विधानसभा के प्रभारी के रूप में अपनी पहली बैठक में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने अंगवस्त्र प्रदान कर श्री पवन साहू जी को सम्मानित किया।
बैठक में सिन्दरी विधानसभा के विकास और किसानों के हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्टी की रणनीति को और मजबूत करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया था। सिन्दरी विधानसभा की जिम्मेदारी मिलने पर श्री पवन साहू ने कहा कि वह इस क्षेत्र में पार्टी को सशक्त बनाने और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
अमर झा ने भी इस अवसर पर श्री पवन साहू जी की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में सिन्दरी विधानसभा में भाजपा को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों के मुद्दों को हल करना और विधानसभा के विकास कार्यों को गति देना है।
इस अवसर पर कई पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने पवन साहू जी का स्वागत किया और उनके नए कार्यभार के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की।