सिन्दरी के अमर झा अमेरिका के मोसीस डेव सेंटर द्वारा आयोजित बूट कैम्प में युवाओं को आधुनिक समय में आगे बढ़ने के लिए और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शित करेंगे। बूट कैम्प में की नोट स्पीकर के रूप में भागीदारी लेकर अमर झा प्रतिभागी युवाओं को अपने करियर और जीवन में सफल होने के मंत्र सिखायेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका और भारत के कई वक्ता इस विस्तारित कार्यशाला में गूगल मीट के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर शिरकत करेंगे। चार दिन के इस बूट कैम्प में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को काम के साथ साथ सॉफ़्ट स्किल भी सिखाया जाएगा। ये प्रतिभागी समाज के कमज़ोर वर्गों से आते हैं। उन्हें भारत के आनन्द पॉंडेय, जो जपला के रहने वाले हैं और अब अमेरिका में रहने लगे हैं, के द्वारा आईटी के क्षेत्र में कई प्रोग्राम के लिए प्रशिक्षित किया गया है और ये युवा भारत में रहते हुए अमरीका की कम्पनियों को सेवा प्रदान करते हैं, और अपना जीविकोपार्जन करते हैं।
सिन्दरी के अमर झा, जिन्होंने खुद आईआईटी और XLRI जमशेदपुर से शिक्षा प्राप्त की है, आजकल भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक हैं और झारखण्ड में सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। अमर झा ने कार्यक्रम के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस बूट कैम्प के माध्यम से वो अपने झारखण्ड कौशल विकास मिशन के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रहने के दौरान रोज़गार हासिल करने के अनुभव साझा करेंगे, और युवाओं को आधुनिक युग में रोज़गार के बदलते रूप के अनुसार अपने आपको फ्युचर स्किल के लिए तैयार रहने के अनूठे तरीक़े सिखाने पर फोकस करेंगे।