इस मौके पर डिजिटल विभाग के संयोजक अमर झा जी ने आईटी के कार्यों एवं उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और प्रधानमंत्री के योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। कार्यशाला का संचालन डिजिटल विभाग के सह संयोजक श्री मिलट्न पार्थसारथी ने किया। कार्यशाला में यू ट्यूब और आनलाइन न्यूज़ पोर्टल की जानकारी श्री राहुल शाहदेव एवं सरल पोर्टल तथा नमो एप्प का प्रशिक्षण श्री पुष्कर तिवारी ने दिया।