भाजपा के झारखण्ड प्रदेश के आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमर झा जी भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो जी के समर्थन में निकाली गयी नामांकन रैली में शामिल हुए . रैली में भाजपा के कई कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे.
बताते चले कि नामांकन रैली के बाद जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे लोगों को सम्बोधित करते हुए सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया. जनसभा में यहां लोग उमड़े हैं, जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर भाजपा कैंडिडेट को वोट करने जा रहे हैं. भाजपा की नीतियां और विकास कार्य जन-जन तक पहुंचा है, और योगी-मोदी की गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है. जनता का भरोसा मोदी जी और ढुल्लू महतो पर बढ़ा है. इस चुनावी युद्ध में राम मंदिर बनाने वालों और निहत्थे कारसेवकों के बीच जो महासमर चल रहा है, वह भारत के विकास के लिए पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करने के लिए एक जुट होने की आवश्यकता है.
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं. इस बार वे लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वे 2009 से ही बाघमारा के विधायक हैं. 2009 में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर विधायक बने थे. उसके बाद 2014 में वे भाजपा में शामिल हुए और तब से पार्टी के साथ हैं.धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बोकारो और धनबाद जिले आते हैं. इसके तहत 6 विधानसभा सीटें हैं. इसमें बोकारो, धनबाद, निरसा, झरिया, सिंदरी, चंदनकियारी शामिल हैं. चंदनकियारी सीट अनुसूचित जाति के लिए है. झरिया को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा काबिज है. धनबाद लोकसभा पर 1991 से 2019 तक भाजपा का कब्जा रहा है.