व्यक्ति मानव जीवन की सबसे छोटी इकाई है और सृष्टि उसका विशालतम रूप. योग व्यक्तित्व को सृष्टि से जोड़ती है, और यह व्यक्ति को सृष्टि में समाहित करने की प्रक्रिया है. 21 जनवरी 2015 को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य, शांति और समन्वय के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी. मोदी जी ने भारत से विश्व को एक सुन्दर भेंट के रूप में योग को प्रस्तुत किया है.
अमर झा बचपन से ही योग में गहरी रूचि रखते हैं. उन्हें मोदी जी के साथ रांची में योग करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ था. वह अपने गांव में और अपने संपर्क में आये सभी लोगों को योग के प्रति प्रेरित करते रहते हैं.
उनके योग रूचि की चंद झलकियाँ:
योग दिवस के उद्घाटन के दौरान रांची में श्री नरेंद्र मोदी जी से साक्षात्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनता के साथ योग करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रभात तारा मैदान में जनता के साथ मिलते हुए
मोदी जी के साथ योग करने का अवसर
अपने गांव बछौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम
बछौर गांव में योग कार्यक्रम की प्रेस कवरेज